कोविड-19: इंदौर में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं ली एहतियाती खुराक

कोविड-19: इंदौर में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं ली एहतियाती खुराक

कोविड-19: इंदौर में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं ली एहतियाती खुराक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 2, 2022 9:10 pm IST

इंदौर, दो अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले में 21 लाख से अधिक लोगों ने पात्रता के बावजूद महामारी रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में करीब 25 लाख पात्र वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि इनमें से महज 3.19 लाख लोगों ने यह खुराक ली है।

उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह है कि 21.81 लाख वयस्कों को यह खुराक लगाई जानी बाकी है।

 ⁠

गुप्ता ने हालांकि कहा कि सरकार ने 15 जुलाई से महामारी रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त में लगाए जाने के फैसले के बाद इसे लेने वाले वयस्कों की तादाद बढ़ रही है।

उन्होंने बताया,‘‘पिछले 15 दिनों के दौरान हमने जिले में 1.36 लाख वयस्कों को एहतियाती खुराक लगाई है।’’

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 2.11 लाख मरीज मिले हैं और इनमें से 1,467 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में