कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, लिक्विड फॉर्म में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहे 4 तस्करों को दबोचा, विदेशी नोट भी जब्त
4 smugglers arrested with 1kg gold in liquid form : कस्टम विभाग ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
4 smugglers arrested with 1 kg gold in liquid form
ग्वालियर। 4 smugglers arrested with 1kg gold in liquid form : कस्टम विभाग ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुल 1 किलो सोना और विदेशी नोट जब्त किए हैं। मामलें में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लिक्विड फॉर्म में सोना छुपाकर ले जा रहे थे।
read more : Bhanupratappur by-election 2022: थम गया चुनावी शोरगुल, अब डोर-टू-डोर प्रत्याशी कर सकेंगे जनसंपर्क
इतना ही नहीं सोने की पेंसिल फॉर्म की भी तस्करी हो रही थी। मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मुंबई के तस्कर दिल्ली सोना ले जा रहे थे। पुलिस ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर धर दबोचा।

Facebook



