बरसात से फसलों को हुआ नुकसान, संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी सरकार, राहत राशि देने का किया ऐलान
Damage to crops due to rain, government standing with farmers in times of crisis, announced to give relief
hoardings and boards will now be installed in Hindi
cm shivraj going to give relief fund to farmer : भोपाल; मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को अभी तक काफी नुकसान हो चुका है। जिसको लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा-हम सर्वे भी करेंगे और राहत राशि भी किसानों को देंगे। किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। किसान चिंता ना करें इस मुसीबत की घड़ी में मैं और सरकार उनके साथ खड़े हैं। क्षति हुई है तो उसकी भरपाई करेंगे। प्रभावित किसानों को संकट से निकाल कर ले जाएंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी पर नुकसान का सर्वे नहीं करने का आरोप लगाया
cm shivraj going to give relief fund to farmer : बारिश से प्रदेश में सोयाबीन सहित कई फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के नुकसान का सर्वे अब तक नही हुआ है। जिसको लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। मिश्रा ने कहा कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और पेपर की राजनीति करती है। निश्चित रूप से फसलों को नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से फसल नुकसान के सर्वे के आदेश कलेक्टर को दिये गए है।

Facebook



