Lok Sabha Chunav 2024
Damoh Crime Latest News : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले चिंता का विषय बने हुए है। कहीं चाकूबाजी तो कही नाबालिक बच्चियों के साथ खुलेआम दुष्कर्म पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबलिया निशान खड़े करता दिखाई दे रहा है। बता दें कि दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिक के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ कि, देर रात सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार नंबर-3 (वाल्मीकि मोहल्ला) गाड़ी खाना में एक युवक पर चाकूओं से दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन मे घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
Damoh Crime Latest News : मामले मे जानकारी अनुसार घायल युवक का नाम गोलू उर्फ सुभाष पिता लल्लू परोचे उम्र 35 वर्ष निवासी नया बाजार नंबर- 3 (बाल्मीकि मुहल्ला) दमोह का रहने वाला है। जिसका इलाज जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में किया जा रहा है। हालांकि यह चाकूबाजी का घटनाक्रम पास में लगे cctv कैमरों में कैद हो गया। अब cctv फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों कि तलाश कर रही है। बहरहाल जो भी हो मगर जिले के हालात देखकर कहीं न कहीं यह प्रतीत होता है कि, मानों जिले में पुलिस का भय आरोपियों के मन मे रहा ही नहीं है। जो शहर के भविष्य के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।