Damoh News : मंदिर में एकत्रित हुए कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, हाथ में गंगाजल लेकर ली शपथ, जानें क्यों..
Damoh Congress leaders took oath video viral: पथरिया क्षेत्र के हरसिद्धि मंदिर मे एकत्रित होकर हाथो मे गंगा जल लेकर शपथ लेते दिखाई दे रहे है।
Damoh Congress leaders took oath video viral
दमोह। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है। वैसे वैसे हर राजनैतिक पार्टियों के वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बता दें की मामला दमोह की पथरिया विधानसभा का है। जहां पर कांग्रेस नेताओं का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो मे कांग्रेस नेता एक जुट होकर पथरिया क्षेत्र के हरसिद्धि मंदिर मे एकत्रित होकर हाथो मे गंगा जल लेकर शपथ लेते दिखाई दे रहे है। जिसमे कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव मे हम सभी लोग किसी प्रकार का आंतरिक या उग्र विरोध अपने उम्मीदवार का नहीं करेंगे। वहीं वीडियो मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे,लक्षमण सिंह, राव ब्रजेन्द्र सिंह, समेत कई कांग्रेस नेता जो विधानसभा चुनाव मे पथरिया विधानसभा से टिकिट की दावेदारी कर रहे है। वो सभी शपथ लेते दिखाई दे रहे है।
ज्ञात हो की दमोह की पथरिया विधानसभा से करीब आधा दर्जन कांग्रेस के नेता टिकिट की दबेदारी कर रहे है और पिछली हार कांग्रेस से दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेताओं ने टिकिट न मिलने से वगावत करते हुए, विरोध किया था तथा निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के बैनर तले चुनाव लड़ लिया था। जिसका परिणाम यह हुआ था की। कांग्रेस को पथरिया विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था।

Facebook



