Damoh News : हिजाब के बाद अब तिलक पर विवाद, मुस्लिम समुदाय ने किया बहिष्कार, जानें पूरा मामला
After hijab now controversy over Tilak in Damoh: मध्यप्रदेश के जिला दमोह में हिजाब पोस्टर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
After hijab now controversy over Tilak in Damoh
After hijab now controversy over Tilak in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह में हिजाब पोस्टर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं एक बार फिर हिजाब के बाद अब तिलक पर विवाद शुरू हो गया है। तिलक लगाने पर मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया है। मुस्लिम परिवार को मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार किया। कार्यक्रम में मुस्लिम परिवार ने टीका लगाया था। पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। यह पूरा मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है।

Facebook



