Damoh Latest News
This browser does not support the video element.
Damoh Latest News : दमोह (जितेंद्र गौतम IBC 24 ) – कहते है चुनाव जीतने की होड़ में लोग क्या क्या नही करते,कही पैसे बांटते है,तो कही कपड़े और कही अलग अलग तरीके अपनाते है,मगर लोग यह भूल जाते है कि,यह सिर्फ और सिर्फ लोकतंत्र और निर्वाचन आयोग के नियमो का खुलेआम मखोल उड़ाना माना जाता है,मगर जानकर भी अधिकारियों की चुप्पी के कारण आज जनता में प्रशासन के प्रति भरोसा टूटता दिखाई देता है ,जो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ है,तो आइए आपको बताते है पूरा मामला… >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : इस राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री को मिला नोटिस, करना होगा सरकारी आवास खाली, जानें क्या कहा?
Damoh Latest News : दमोह में एक तरफ जब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को जीतने की होड़ मची हुई थी। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए दाबेदार के द्वारा जमकर पैसे बाटना तथा रातो रात सदस्यों को मनाने जैसे खबरे आती रही थी। मगर अब जो मामला सामने आया है। उसने जिला पंचायत दमोह के चुनाव में हुई सौदेबाजी पर से सारे पर्दे हटा दिए।
Damoh Latest News : दरअसल, मामला अपने आप को इंकलाबी ओर क्रांतिकारी कहने वाले युवा नेता दृगपाल सिंह के गाँव दतला का है। जहाँ पर जिला पंचायत सदस्य ऋषि लोधी के द्वारा गुरुवार की शाम पंचातय बुलाई गई थी। जिसमे केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त तथा भाजपा नेता राहुल लोधी भी पहुंचे। उसके बात पंचायत में जिला पंचायत चुनाव में ही सौदेबाजी की पूरी बाते खोली। दमोह में जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए जमकर पैसे बाटने की बात सामने आई थी। मगर चुनाव हारने के बाद अब बाते गए पेसो को बसूलने का मामला सामने आया है।
Damoh Latest News : बता दें की जिला पंचायत सदस्य ऋषि लोधी ने दूसरे जिला पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी से कहा कि जो तुमने हमे चुनाव में बोट देने के लिए हमसे 40 लाख रुपये दिए थे,बो हमारे बापिस कर दो। वहीं पंचायत में ऋषि लोधी ने स्पस्ट बताया कि दृगपाल लोधी ओर ब्रजेन्द्र के लिए 20 -20 लाख रुपये पहले दिए थे। उसके जिस दिन अध्यक्ष पद का चुनाव था। उसके एक दिन पहले की रात में दृगपाल लोधी ने ब्लेक मेल किया और कहा की अब आज के रेट ज्यादा है। जिसके बाद ऋषि लोधी ने दृगपाल के लिए 20 लाख रुपये ओर दिए ओर जब हम दृगपाल ने जब हमें बोट नही दिया तो हमारे पैसे बापिस दो। वहीं दृगपाल लोधी के द्वारा पंचायत में कहा गया कि मेने बोट दी थी,इसलिए अब में पैसे बापिस नही करूँगा। वहीं इस पूरी पंचायत के वीडियो लोगो के द्वारा बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिए गए जो अब चर्चाओ के विषय बने हुए है। वही इस मामले में जब हमने ऋषि लोधी से बात की तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह बात सही है।
read more : इस राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री को मिला नोटिस, करना होगा सरकारी आवास खाली, जानें क्या कहा?
Damoh Latest News : जिला पंचायत सदस्य ऋषि लोधी द्वारा लगाई गई पंचायत में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त दमोह के पूर्व विधायक जो अब बीजेपी दल के नेता राहुल सिंह लोधी को पंच बने हुए नजर आ रहे है। जिनकी मौजूदगी में ऋषि लोधी ने दूसरे जिला पंचायत दृगपाल लोधी को दिए लाखों रूपए वापिस मांगने की गुहार लगाई। यहीं नहीं उन्होंने दृगपाल सिंह लोधी पर ब्लैक मेल कर पैसे ऐठने की बात भी कही। बताया जा रहा है कि इस पंचायत का उद्देश्य यही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हार जाने पर ऋषि लोधी द्वारा दृगपाल लोधी से वोट के लिए दिए अपने लाखों नोट वापिस दिए जाएं। जिसके लिए लोधी समाज के अनेक वरिष्ठ लोगों को बुलाया गया।