Bees Attack On Funeral Procession: Bees created havoc in the

Bees Attack On Funeral Procession: शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अफरा-तफरी में अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग, घटना का वीडियो आया सामने

शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव...Bees Attack On Funeral Procession: Bees created havoc in the funeral procession, people left

Edited By :  
Modified Date: March 8, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: March 8, 2025 1:06 pm IST

दमोह:  Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फुटेरा वार्ड में एक अनोखी घटना सामने आई जहां एक शव यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी को शव यात्रा छोड़कर भागना पड़ा। Bees Attack On Funeral Procession

Read More :  Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

Bees Attack On Funeral Procession: यह घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास हुई जब शव यात्रा गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ लोग पानी में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखे। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More :  Ayodhya Special Train Bomb News: अयोध्या स्पेशल ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, दो घंटे चली जांच, टॉयलेट में मिला संदिग्ध संदेश

Bees Attack On Funeral Procession: शव यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ने की आशंका जताई जा रही है। हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से मधुमक्खियों के छत्तों के लिए जाना जाता है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने डंक से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की।

"दमोह में शव यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने हमला क्यों किया?"

आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ा, जिससे वे आक्रामक हो गईं और उन्होंने हमला कर दिया।

"इस घटना में कितने लोग घायल हुए?"

कुछ लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

"क्या शव यात्रा पूरी हो सकी?"

मधुमक्खियों के हमले के कारण शव यात्रा बीच में रोकनी पड़ी, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद इसे आगे बढ़ाया गया।

"क्या प्रशासन ने इस मामले में कोई कदम उठाया है?"

हाँ, प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और वन विभाग को मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के निर्देश दिए हैं।

"मधुमक्खियों के हमले से बचाव के लिए क्या किया जा सकता है?"

मधुमक्खियों के आसपास अचानक हलचल या तेज आवाज से बचें। यदि हमला हो जाए, तो भागने की बजाय सिर ढककर सुरक्षित स्थान पर जाएं। किसी भी छत्ते को छेड़ने से बचें, खासकर खुले इलाकों में।