Damoh News: धर्मांतरण मामले में NCPCR राष्ट्रीय अध्यक्ष के वीडियो का सच आया सामने, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
धर्मांतरण मामले में नया मोड़, NCPCR के अध्यक्ष ने ट्वीट किया वीडियो, लगाए गंभीर आरोप Collector investigates video tweeted by NCPCR president
Collector investigates video tweeted by NCPCR president
दमोह। बहुचर्चित तथा हाई प्रोफाइल मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ चुका है। बता दे कि एक तरफ जहां दमोह के धर्मान्तरण मामले को लेकर शनिवार को एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक वीडियो ट्वीट कर दमोह में एक बार फिर धर्मान्तरण मामला सक्रिय होने के गंभीर आरोप लगाए थे।
READ MORE: ‘छत्तीसगढ़ में भाजपा का कोई स्कोप नहीं…’, कांग्रेस विधायक ने BJP पर लगाए ये बड़े आरोप
दरअसल, प्रियंक ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि, दमोह धर्मान्तरण मामले का आरोपी अजय लाल गुड फ्राइडे के दिन एक बच्चे को ईसाई धर्म मे शामिल कराकर उसकी रस्म पूरी करा रहा है, जिसके बाद मामले कि खबर तत्काल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई। IBC24 के द्वारा खबर दिखाने के बाद दमोह प्रशासन तथा पुलिस तत्काल एक्शन में आई और मामले कि गंभीरता से जांच कर कुछ ही घंटो मे खुलासा कर दिया।
ये WhatsApp पर प्राप्त हुआ विडीओ गुड फ़्राइडे का बताया जा रहा है,दमोह मध्यप्रदेश में अवैध धर्मांतरण का आरोपी अजय लाल बच्चों को धर्म में प्रवेश की रस्म कर रहा है।
प्रशासन को जाँच कर तस्दीक़ करना चाहिए कि कहीं ये धर्म स्वातंत्र्य क़ानून का उल्लंघन तो नहीं है?@CollectorDamoh pic.twitter.com/ULiID1WZxu— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) April 14, 2023
READ MORE: ‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक
बता दे कि मामले मे दमोह कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए दमोह SP से मामले मे जांच कराई, जिसमें पाया गया कि, धर्मनातरण का आरोपी अजय लाल जिस बच्चे को पानी मे डुबकी लगवाकर ईसाई धर्म कि रस्म पूरी करा रहा है। वो बच्चा हिन्दू नहीं है, बल्कि वह बच्चा ईसाई धर्म का ही है, जिसका नाम सुधीर यूंसुफ़ है। जिसकी तीन पीड़ी से ईसाई धर्म का है और यह वीडियो भी गुड फ्राइडे का नहीं बल्कि ईस्टर,9 – 4 का है,और यह ईसाई धर्म का एक पानी का संस्कार होता है, जब बच्चा समझदार हो जाता है, तब कोई भी ईसाई से यह संस्कार कराया जाता है।

Facebook



