प्रशासन के कार्यों की उड़ी धज्जियां! हिण्डोरिया नगर में फूटी पानी की पाइप लाइन, पुख्ता सुधार न होने से समस्या जस की तस…देखें वीडियो

Disruption of Hindoria administration's work: हिण्डोरिया में पानी की पाइप लाइन खुलने या क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आती रहती है। 

प्रशासन के कार्यों की उड़ी धज्जियां! हिण्डोरिया नगर में फूटी पानी की पाइप लाइन, पुख्ता सुधार न होने से समस्या जस की तस…देखें वीडियो

Disruption of Hindoria administration's work

Modified Date: May 19, 2023 / 08:25 pm IST
Published Date: May 19, 2023 8:25 pm IST

Disruption of Hindoria administration’s work : हिंडोरिया(दमोह)। दमोह जिले के नगर हिण्डोरिया में सामुदायिक अस्पताल के पास आज पानी की बड़ी लाइन फूटने से पानी की बौछार का रोमांचक नज़ारा देखा गया। हवा में पानी की फ़ौहार ऊंचाई तक जाती दिखी जिसका वीडियो भी सामने आया है।

read more : PBKS vs RR : शिखर धवन ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज… 

Disruption of Hindoria administration’s work : दरअसल यहां पानी की लाइन फुट गई जिससे हजारो गेलन पानी बेकार बह गया। नगर पंचायत अमले ने मौके पर पहुंचकर जलापूर्ति लाइन बन्द करके सुधार कार्य शुरू किया। लाइन फूटने से वार्ड 8 व 9 में जलापूर्ति प्रभावित हुई बताया जा रहा हिंडोरिया के चिरई पानी किला घाट तालाब से यह पानी की लाइन आई हुई है जिससे पूरे नगर में जल सफ्लाई होती है। लेकिन लाइन डेमेज होने से पानी पानी की बौछार शुरू हो गई।

 ⁠

read more : इस खास योग से खुलेगा किस्मत का ताला, इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, आएगा बेशुमार पैसा 

Disruption of Hindoria administration’s work : इससे पूर्व सुबह भी यहां लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी लेकिन पुख्ता सुधार कार्य न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी की लाइन फूटने का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ यहां पहुंची। इतना ही नहीं आए दिन हिण्डोरिया में पानी की पाइप लाइन खुलने या क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी सस्याओं से अवगत होकर भी नगर परिषद हिण्डोरिया प्रशासन मौन बना बैठा है। इतना ही नहीं अन्य समस्याओं से भी नगर वंचित दिखाई देता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years