Video : पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे की दबंगई, फ्री में शराब नहीं मिलने पर कर दिया बखेड़ा खड़ा, सामने आया ये वीडियो
Video of Ramakrishna Kusmaria's Son: बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया की दबंगई दिखाई दे रही है।
Video of Ramakrishna Kusmaria's Son
Video of Ramakrishna Kusmaria’s Son : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया की दबंगई दिखाई दे रही है। दरअसल, रामू कुसमरिया एक शराब दुकान पर पहुंचे थे जहां सबसे पहले उन्होंने दुकान संचालक से फ्री में शराब मांगी।
जब दुकान संचालक ने फ्री शराब देने से मना कर दिया तो पूर्व मंत्री के बेटे ने हंगामा खड़ा कर दिया और रंगदारी दिखाने लगा। इतना ही नहीं रामू कुसमरिया ने दुकान संचालक से मारपीट और विवाद किया। ये पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है। तो वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



