Damoh news: शराबखोरी के चलते युवकों ने शख्स के साथ किया ऐसा काम, जानकर कांप उठेगी रूह
शराबखोरी के चलते युवकों ने शख्स के साथ किया ऐसा काम, जानकर कांप उठेगी रूह Brother along with his friends stabbed his own brother
Due to alcoholism, brother along with his friends stabbed his brother
Brother along with his friends stabbed his own brother
दमोह। जिले में बढ़ते अपराध चिंता के विषय बने हुए है। ताजा मामला दमोह में देर रात सामने आया। शराबखोरी के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद घायल युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
Read More: हाथ-पैर बांधकर मुंह में ठुसा कपड़ा व टॉर्च, बाबा गरीबदास के शव को देख उड़े होश
मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है, की घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरिया फाटक की है, जहां पर आजाद नाम का युवक बैठा हुआ था, तभी उसका भाई अपने साथियों के साथ आया और गाली गलोच करने लगा। जिसके बाद युवक ने उसका विरोध किया तो, उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

Facebook



