Damoh News: आग का तांडव.. हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान
आग का तांडव.. हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान Fierce fire broke out in hardware shop near Ghantaghar
Fierce fire broke out in hardware shop near Ghantaghar: दमोह। जिले में देर रात आग का तांडव दिखाई दिया। शहर के हृदय स्थल घंटा घर पर एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते हीं देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया और दूकान को जलाकर खाक कर दिया, हालांकि घटना कि सूचना के बाद तत्काल नगरपालिका कि दमकल कि गाड़िया पहुंची, और आग पर काबू पाया गया, जिससे आग आसपास कि दुकानों में नहीं फेल पाई।
Read More: फोन में ऐसा क्या था भाई.. डेम में गिरा अफसर का मोबाइल तो पंप से 10 फीट तक खाली करवा दिया पानी
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि घटना दमोह शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटा घर की है। जहां पर स्थित अंकित हार्डवेयर की दुकान में देर रात करीब 12 बजे आग लग गई, वहीं देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिस कारण आसपास कि दुकानों मे आग फैलने का खतरा बढ़ गया।
Read More: होटल राम दरबार में चोरी छिपे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
घटना कि सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल कि गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, वहीं इस आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

Facebook



