Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel
Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel: सतना। जिले में स्थित धार्मिक नगरी चित्रकूट के होटल राम दरबार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की सूचना मिली थी कि होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को बरामद किया, जो देह व्यापार में संलिप्त थी। पुलिस ने होटल मालिक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
चित्रकूट नयागांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल राम दरबार में लंबे वक्त से देह व्यापार चल रहा। लिहाजा पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और होटल में हो रहे देह व्यापार के कारोबार में सम्मिलित सभी लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बता दें कि देह व्यापार के इस कारोबार को एक दलाल के माध्यम से किया जा रहा था। होटल मालिक सतीश जैन के साथ मैनेजर भूपेंद्र सिंह और एक दलाल समेत पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें