Damoh news: पुलिस की बड़ी लापरवाही..! आरोपियों को हाथकड़ी लगाए खुलेआम कर रहे थे ऐसी हरकत, वीडियो वायरल
पुलिस की बड़ी लापरवाही..! आरोपियों को हाथकड़ी लगाए खुलेआम कर रहे थे ऐसी हरकत, वीडियो वायरल Handcuffing the accused, policemen were openly seen doing such act
दमोह। दमोह पुलिस कि बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें दो आरोपियों को हाथकड़ी लगाए हुए एक पुलिस कर्मी खुलेआम रात मे चाय नास्ता कराते दिखाई ड़े रहा है। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। जो चर्चाओ का विषय बना हुआ है।
दरअसल मामला दमोह शहर के अस्पताल चौराहा का बताया जा रहा है, जहां पर देर रात एक पुलिस कर्मी दो आरोपियों के साथ एक चाय नास्ता कि दुकान पर खड़ा हुआ था, और दोनों आरोपियों को हाथकड़ी लगी हुई थी। इस दौरान आरोपीयों के परिजन भी साथ मे खड़े थे और बढ़िया चाय नास्ता करते हुए दिखाई दे रहे थे। सवाल यहां यह उठता है कि, आरोपियों को हाथकड़ी लगी हुई थी और सिर्फ वहां पर मौके पर एक ही पुलिस कर्मी मौजूद था। ऐसे में आरोपी मौके से उस पुलिस कर्मी को चकमा देकर भाग भी सकते थे या फिर आरोपियों के साथ कोई घटना भी हो सकती थी, जो एक गंभीर लापरवाही है। वही इस घटना का वीडियो बनाकर मौंके पर मौजूद लोगों ने वायरल कर दिया।

Facebook



