BSP MLA rambai: बसपा की दबंग विधायक ने कलेक्टर को सुनाई खरी-खोटी

बसपा की दबंग विधायक ने कलेक्टर को सुनाई खरी-खोटी, प्रशासन ने लिया एक्शन, शिकायत दर्ज

BSP MLA rambai: बसपा की दबंग विधायक ने कलेक्टर को सुनाई खरी-खोटी, प्रशासन ने लिया एक्शन, थाने में शिकायत दर्ज

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 1, 2022/12:42 pm IST

BSP MLA rambai: दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में आ गई है। शुक्रवार को विधायक ने किसानों के साथ कलेक्टर के यहां पहुंचकर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया है। जिसके बाद कलेक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। शासकीय काम में बाधा डालने के लिए गाली देने और मारने की धमकी देने की धाराओं पर एफआईआर की गई है।

ये भी पढ़ें- ‘हिंदू युवती से संबंध बनाने से नसीब होती है जन्नत’ गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस को बताई ये बात

BSP MLA rambai: जानकारी के अनुसार जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी विधायक रामबाई अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाली पथरिया विधायक उस वक्त आग बबूला हो गई जब उनकी विधानसभा क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा तब गुस्साई पथरिया विधायक क्षेत्र के हितग्राहियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना डाली जिसमें पथरिया विधायक ने अपने शब्दों की मर्यादा तोड़ते हुए कहा अगर कलेक्टर चेंबर में नहीं घुसते तो वह जांच कराने लायक नहीं रहते

ये भी पढ़ें- अटल पेंशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब इन्हें नहीं मिलेगा इस स्कीम लाभ

BSP MLA rambai: पथरिया विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन जिला कलेक्टर की वजह से योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है