Damoh Love Jihad/ Image Credit: IBC24
दमोह। Damoh Love Jihad: मध्यप्रदेश में इन दिनों लवजिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला दमोह से सामने आया है। जहां एक बदमाश ने युवती से दुष्कर्म कर धर्म बदलने का दबाव बनाया। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।
Damoh Love Jihad: बता दें कि, यह पूरा मामला दमोह थाना क्षेत्र का है। यहां बादशाह खान नाम के एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर धर्म बदलने का दबाव बनाया। जब युवती ने ऐसा करने से मना तो युवक ने घर के बाहर युवती की चप्पल से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद आरोपी बादशाह खान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दमोह- लव जिहाद का एक और मामला आया सामने#MadhyaPradesh #LoveJihad https://t.co/7BYolC4hyx
— IBC24 News (@IBC24News) June 12, 2025