Steno Bribe In Damoh : ASP ऑफिस का स्टेनो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस चीज के एवज में मांगे थे 40 हजार रुपए, मोटी रकम लेते लोकायुक्त की टीम ने दबोचा
ASP ऑफिस का स्टेनो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार...Steno Bribe In Damoh: Steno of ASP office arrested red-handed taking bribe, had demanded
Steno Bribe In Damoh | Image source | IBC24
- दमोह में लोकायुक्त सागर की बड़ी कार्रवाई,
- ASP कार्यालय के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,
- शिकायतकर्ता पहले ही 5000 रुपये दे चुका था,
दमोह : Steno Bribe In Damoh : दमोह में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त सागर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ASP कार्यालय में पदस्थ स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद कोतवाली थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Steno Bribe In Damoh : शहर के सुमित सोनी नामक युवक ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी कि ASP कार्यालय में पदस्थ स्टेनो त्रिलोक अहिरवार मुरम की खदान की खुदाई के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता पहले ही 5000 रुपये दे चुका था। बाकी के 25 हजार रुपये आज देने की बात तय हुई थी। जब शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम देने पहुंचा, तभी लोकायुक्त सागर की टीम ने स्टेनो को रंगे हाथों दबोच लिया।
Steno Bribe In Damoh : गिरफ्तारी के तुरंत बाद लोकायुक्त टीम आरोपी त्रिलोक अहिरवार को दमोह के कोतवाली थाना लेकर गई, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस मामले में लोकायुक्त की टीम गहन जांच कर रही है, जिससे भ्रष्टाचार में शामिल अन्य लोगों का भी पर्दाफाश हो सके।

Facebook



