Damoh Conversions Latest News : नहीं हो रहा धर्मान्तरण का खेल खत्म.. मकान में मिले 12 नाबालिग बच्चे, मामले में राज्य बाल आयोग ने किया बड़ा खुलासा

Damoh Conversions Latest News : नहीं हो रहा धर्मान्तरण का खेल खत्म.. मकान में मिले 12 नाबालिग बच्चे, मामले में राज्य बाल आयोग ने किया बड़ा खुलासा |

Damoh Conversions Latest News : नहीं हो रहा धर्मान्तरण का खेल खत्म.. मकान में मिले 12 नाबालिग बच्चे, मामले में राज्य बाल आयोग ने किया बड़ा खुलासा

Damoh Conversions Latest News | Source : IBC24

Modified Date: January 31, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: January 31, 2025 11:47 am IST

दमोह। Damoh Conversions Latest News : एमपी के दमोह मे धर्मान्तरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ शहर के क्रिश्चियन कॉलोनी में प्रवीण शुक्ला नाम के व्यक्ति के मकान में बुधवार की देर रात 12 नाबालिक मासूम बच्चे बरामद हुए थे, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में राज्य आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच में पाया गया है कि सभी बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था। हालांकि अभी सभी नाबालिक मासूम बच्चों को सागर मे रखा गया है और उनके परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

read more : Prayagraj Mahakumbh 2025 : ‘प्रयागराज में किसी भी वाहन पर कोई प्रतिबंध नहीं..’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें अफवाह, खुद DM ने दी जानकारी 

ये है पूरा मामला

Damoh Conversions Latest News : दरअसल, दमोह मे बुधवार कि देर रात राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र पर कोतवाली पुलिस ने शहर के क्रिश्चियन कॉलोनी में प्रवीण शुक्ला नाम की व्यक्ति के मकान में छापामार कार्रवाई की थी। जहां से करीब 12 नाबालिक मासूम बच्चे बरामद किए गए थे। वहीं इस मामले में दमोह शहर की डीएसपी भावना दांगी ने बताया कि बच्चों के पास में ईसाई धर्म से संबंधित कई चीज मिली, तथा प्रवीण शुक्ला के मकान की तलाशी लेने पर भी ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तक तथा अन्य सामग्री पुलिस को उपलब्ध हुई हैं। हालांकि उसके बाद पुलिस ने सभी नाबालिक मासूम बच्चों को बाल कल्याण समिति की टीम के सुपुर्द कर दिया है।

 ⁠

वहीं इस मामले में राज्य बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने बताया कि भोपाल पहुंचने के बाद दमोह पुलिस को बाल आयोग के द्वारा अपना जाँच प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इसके बाद संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बहरहाल जो भी हो मगर दमोह मे लगातार ईसाई मिशनरी के द्वारा धर्मान्तरण कराने के मामले सामने आने के बाद अब दमोह पुलिस और प्रशासन पर तमाम प्रकार के सबाल जरूर खड़े होने लगे हैं। और लगने लगा है कि धर्मान्तरण पर दमोह पुलिस और प्रशासन नकेल कसने मे अब नाकाम नजर आ रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years