Damoh Crime News : देर रात एक घर में घुसे चोर, पहले वृद्ध को उतारा मौत के घाट, फिर कर दिया ये बड़ा कांड
Damoh Crime News: Thieves entered a house late at night, first killed an old man, then did this big crime.
Damoh Crime News
Damoh Crime News : दमोह। दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे एक घर मे सो रहे वृद्ध की हत्या कर डाका डाल दिया गया, और घटना को अंजाम देने के बाद मोके से आरोपी फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी शहर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी समेत डॉग स्कॉट एवं एफएसएल की टीम पहुंची तथा मामले में जांच शुरू कर दी है।
घटना में जानकारी देते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि मृतक का नाम दामोदर उर्फ़ दम्मू बंसल निवासी ग्राम बालाकोट का रहने वाला है। जो अपने घर मे अंदर सो रहा था। तभी देर रात अज्ञात आरोपियों ने घर मे घुसकर डाका डाल दिया और घर मे सो रहे वृद्ध के हाथ पैर बांध कर उसके मुँह मे कपड़ा ठूस दिया।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी मोके से फरार हो गए। सुबह जब परिजनों ने देखा तो वृद्ध के मुँह मे कपड़ा भरा हुआ था एवं वृद्ध के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। और मोके पर पहुंची पुलिस ने घटना मे बिभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर मामले मे जाँच शुरू कर दी है।

Facebook



