Datia Latest News : दतिया में एक और हादसा..भर भराकर गिरा 2 मंजिला मकान, सामने आया वीडियो
Datia Latest News Today : गुरुवार को 400 साल पुरानी दीवार गिरने के बाद अब 2 मंजिला मकाल भर भराकर गिर गया है।
Datia Latest News Today
दतिया। Datia Latest News Today : मध्यप्रदेश के दतिया में एक के बाद एक बड़े हादसे हो गए हैं। गुरुवार को 400 साल पुरानी दीवार गिरने के बाद अब 2 मंजिला मकाल भर भराकर गिर गया है। घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर आए। घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं आई है। मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। ये पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव का है।
गुरूवार को गिरी 400 साल पुरानी दीवार
बारिश के कहर के बाद दतिया में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो हुआ। बारिश के कारण पुरानी दीवार गिर गई है जिस वजह से मलबे में 9 लोग दब गए। जहां 7 लोगों की मौत और 2 को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस घटना के बाद सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 4 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

Facebook



