BJP Leader Jitendra Mewafarosh Suicide: कद्दावर भाजपा नेता ने कर ली खुदकुशी, कनपटी पर गन रखकर दबा दिया ट्रिगर
BJP Leader Jitendra Mewafarosh Suicide: कद्दावर भाजपा नेता ने कर ली खुदकुशी, कनपटी पर गन रखकर दबा दिया ट्रिगर
Road Accident News / Image Source: IBC24 File Photo
दतिया: BJP Leader Jitendra Mewafarosh Suicide मध्यप्रदेश के सियासी गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल भाजपा के नगर महामंत्री और खटीक समाज जिलाध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश ने आज खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र मेवाफरोश ने अपनी गन से खुद को गोली मार ली है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
BJP Leader Jitendra Mewafarosh Suicide मिली जानकारी के अनुसार मामला आज सुबह करीब 11 बजे की है, जब जितेंद्र मेवाफरोश ने अपनी गन से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया और सभी जितेंद्र की ओर भागने लगे और मौके का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि अभी तक उनकी खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है।
जितेंद्र मेवाफरोश की बेटी सोनम ने मीडिया को बताया कि पापा सुबह नहाने के बाद पूजा करने के लिए घर के बाहर गए थे। इस दौरान गोली चलने की आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो पिता के सिर में गोली लगी थी।
FAQ Section
1. “जितेंद्र मेवाफरोश” कौन थे, और उनकी भूमिका क्या थी?
जितेंद्र मेवाफरोश भाजपा के नगर महामंत्री और खटीक समाज के जिलाध्यक्ष थे। वे दतिया जिले में समाज और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
2. “खुदकुशी” का कारण क्या है?
फिलहाल जितेंद्र मेवाफरोश की खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, और उनके परिवार और करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
3. क्या “जितेंद्र मेवाफरोश” के पास लाइसेंसी गन थी?
जी हां, जितेंद्र मेवाफरोश ने अपनी लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारी। पुलिस उनके हथियार और घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।
4. “खटीक समाज” में इस घटना की क्या प्रतिक्रिया है?
खटीक समाज और भाजपा के सदस्यों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। समाज के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है और जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
5. “जितेंद्र मेवाफरोश” के परिवार का क्या कहना है?
उनकी बेटी सोनम के अनुसार, जितेंद्र सुबह नहाने और पूजा के बाद बाहर गए थे, जहां गोली चलने की आवाज आई। परिवार घटना के कारण को लेकर स्तब्ध है। पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



