Reported By: Amitabh Bhattacharya
,CG Naxal News. Image Source- IBC24 Archive
पखांजूरः CG Naxal News मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे नक्सली अब बैकफूट पर आ गए हैं। तमाम बड़े लीडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे नक्सली बौखला गए हैं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब पंखाजूर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की नक्सलियों ने हत्या की है, वह टेकामेटा गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने युवक से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। युवक की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुरक्षा के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस के जवानों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। शनिवार शाम से दोनों ओर से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है।
नक्सलियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में की है। उन्हें संदेह था कि युवक ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई।
यह वारदात पंखाजूर इलाके के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के टेकामेटा गांव में हुई है।
हां, हाल ही में छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया।
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई, जिसमें एक पुलिस जवान शहीद हो गया और 4 नक्सली मारे गए।
सुरक्षा बलों की ओर से लगातार नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य है।