Publish Date - August 10, 2025 / 02:10 PM IST,
Updated On - August 10, 2025 / 02:10 PM IST
Jagdalpur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जगदलपुर में बड़ा खुलासा
मृतक के नाम पर चल रहा था अस्पताल,
स्वास्थ्य विभाग ने दंतेश्वरी हॉस्पिटल को किया सील,
जगदलपुर: Jagdalpur News: जगदलपुर में संचालित दंतेश्वरी अस्पताल में आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताला जड़ दिया है। पिछले कुछ समय से यह अस्पताल मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहा था। जिस तरह से लंबे समय से अस्पताल को चलाया जा रहा था उसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
Jagdalpur News: दरअसल जगदलपुर में स्थित माँ दंतेश्वरी ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग में बिना जानकारी दिए ही मृत व्यक्ति के नाम पर अवैध रूप से एक साल से अस्पताल चलाने के आरोप लगे थे। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल परिसर के भीतर स्थित मेडिकल स्टोर भी उसी मृत व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था। ऐसे में फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट एवं स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग डिपार्टमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Jagdalpur News: अवैध रूप से संचालित इस अस्पताल को तब बंद किया गया, जब मीडिया ने इस मामले पर सवाल उठाने शुरू किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब इस अस्पताल को स्थायी रूप से सील कर दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। लाइसेंस को भी हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है और जो भी डॉक्टर यहाँ सेवाएँ दे रहे थे उनकी जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।