Datia News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष.. मामूली सी बात पर हुआ विवाद, जमकर चले जमकर लाठी-डंडे

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.. मामूली सी बात पर हुआ विवाद, जमकर चले जमकर लाठी-डंडे There was a dispute between the two sides on this matter

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 07:58 PM IST

10 people injured in a dispute between two parties over land dispute: दतिया। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के पठारी गांव में गुम्मा पाथने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में पहले मुंहवाद हुआ देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पाल और केवट समाज के बीच यह विवाद हुआ है, जिसमें केवट समाज के 8 लोग घायल हुए हैं, वहीं पाल समाज के दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चला रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर जिगना थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Read more: सोशल मीडिया पर शेयर करते थे नाबालिग का न्यूड वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार 

इस विवाद में एक पक्ष से 3 महिला एवं पांच पुरूष कुल मिलाकर 8 लोग घायल हुए तो वही दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हुए हैं। बता दे केवट परिवार ईट बना रहा था तभी वहां पर पाल परिवार के लोग आ गए और जमीनी विवाद को लेकर विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए हैं। केवट परिवार महिला ने बताया गया कि हम लोग खेत की जमीन पर ईट बना रहे थे। तभी वहां पर पाल परिवार के लोग आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें हमारे पक्ष से प्रभु दयाल देवी दयाल गजेंद्र अरुण अनीश एवं महिलाओं में रामकली राम कुमारी केश कली घायल हो गए हैं, जबकि वह जमीन हमारी है और यह जबरदस्ती खाली करवाने को लेकर मारपीट की है।

Read more: आखिर क्यों वायरल हो रहा कुमारी सैलजा का छत्तीसगढ़ दौरे वाला प्रोटोकॉल लेटर, देखें 

पाल परिवार के युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जमीन उनकी है और 2 साल से हम उस जमीन को खाली करवाने के लिए कह रहे हैं । आज हम लोग खाली करवाने के लिए गए तो केवट परिवार के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया और मारपीट हो गई, जिसमें हमारे पक्ष से माय राम पाल एवं खरज्ञान पाल घायल हो गए। वह जमीन हमारी है और उसमें केवट परिवार के लोग कब्जा करके जबरदस्ती अपना काम कर रहे हैं।

Read more: नशेड़ियों ने तिलक समारोह में मचाया उत्पात, बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस तो कर दिया ये कांड 

10 people injured in a dispute between two parties over land dispute: दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है की जमीन सरकारी है ,दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें केवट समाज के 8 लोग घायल हुए हैं, वहीं पाल समाज के 2 लोग घायल हुए मामले को विबेचना में लिया गया है, कार्यवाही की जा रही है। हालांकि जिगना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया है और मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गया हैं। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें