Drug addicts created ruckus in Tilak ceremony, scuffle with the police who came to intervene
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे दो शराबी युवकों ने पहले तो जिस होटल में तिलक समारोह आयोजित हुआ था, उस होटल के परिसर में बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद होटल परिसर के बाहर आकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पूरे घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मामले को शांत कराने घटनास्थल पर पहुंची। समान थाना पुलिस के पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट की गई। इस पूरे घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है, वही उनके साथ झड़प के कारण वर्दी भी फाड़ी गई।
शहर के अन्य थाने से बल मगाया गया, जिसके बाद दोनों शराबी युवकों को थाने लाया गया तो शराबी युवकों ने थाने में भी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। तोड़फोड़ में थाने में लगे कांच की खिड़की टूट गई। दरअसल, थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित समदरिया होटल में तिलक समारोह में शामिल होने दो शराबी युवकों ने पहले तो होटल के बाहर जमकर हंगामा किया, जब बीच बचाव और मामले को शांत कराने पहुंची समान थाना पुलिस तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शराबियों का आतंक ज्यादा होने के चलते शहर के अन्य थानों से बल लगाया गया, जिसके बाद दोनों शराबी युवकों को थाने ले जाया गया।शराबी युवकों ने थाने के अंदर भी तोड़फोड़ की।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पूरे मामले को लेकर डीएसपी उमेश प्रजापति ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दो युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। जब मामले पर शांत कराने पहुंची समान थाना पुलिस के कर्मचारियों ने तो उनके साथ भी झूमाझटकी हुई थी, जिसके चलते 2 पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फट गई है। थाने में भी तोड़फोड़ की गई है। दोनों का मेडिकल कराने के बाद दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें