Datia news: अपनी ही पार्टी के विधायक को गूंगा कहते नजर आए प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, वीडियो वायरल
अपनी ही पार्टी के विधायक को गूंगा कहते नजर आए प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, वीडियो वायरल State Vice President Damodar Singh was seen calling his own party's MLA dumb
दतिया। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होना है। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है। सत्ता के लिए प्रयासरत कांग्रेस को उसके ही दल के नेता घुन की तरह काट रहे हैं।
Read more: चॉकलेट खिलाने के बहाने मंदबुद्धि बच्ची को साथ ले गया युवक, मिटाई हवस की प्यास, ऐसे हुआ खुलासा
कांग्रेस में उपजा असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। दतिया के निवासी एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दामोदर सिंह अपनी ही पार्टी के विधायक सेंवड़ा कुंवर घनश्याम सिंह को गूंगा करार दे रहे हैं। मुझे कभी सेंवड़ा के विधायक को आवाज ही सुनाई नहीं दी।तो मैं सोचता हूं मैने पहले चिट्ठी लिखी तब बीजेपी के विधायक थे अब तो विधायक कांग्रेस के हैं।
Read more: जड़ी-बूटी और शहद बेचने के नाम पर ऐसे काम करते थे शातिर, गिरोह के चार लोग गिरफ्तार
विधायक ने आगे कहा कि मैं मुद्दे को नहीं उठा रहा हूं, अगर प्रकृति ने तुम्हें जीभ दी है बोलने के लिए और संविधान ने तुम्हें बोलने का हक दिया है, तो सेंवड़ा विधानसभा क्षेत्र की 2 लाख जनता ने आपको बोलने के लिए विधानसभा भेजा है, गूंगा बनने के लिए नहीं भेजा है। यह बात कह दो तो इसमें किसी को मिर्ची लगे चाहे लाल लगे या हरी लगे हम तो बोलेंगे। अगर में कलेक्टर एसपी को फोन करता हूं तो वह कहते हैं जी साहब बोलिए ।अभी मैं रास्ते से तहसीलदार को फोन किया तो उसने कहा प्रणाम साहब। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



