the nurse slapped the female patient in the maternity ward
दतिया। जिले के जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक नर्स का महिला मरीज के साथ मारपीट करने का विडियो सामने आया है। दतिया जिला चिकित्सालय में प्रीति सेन नाम की एक युवती घबराहट की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय इलाज कराने आई हुई थी। ड्यूटी डॉक्टर ने उसे देखकर महिला विंग में भर्ती करा दिया। महिला को आई वी कैन्नुला लगा दिया और उसे बोतल चढ़ा दिया।
महिला के अनुसार कुछ ही देर बाद उसके हाथ में सूजन आ गई और दर्द होने लगा, जिसे दिखाने जब प्रीति महिला नर्स के पास पहुंची तो नर्स ने उस पर ध्यान नहीं दिया, जिससे प्रीति अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगी, तभी नर्स उस पर भड़क गई और युवती से मोबाइल बंद करने की कहने लगी। प्रीति ने फिर भी मोबाइल बंद नहीं किया तो नर्स झल्ला गई और उसके जिस हाथ में कैनुला लगा हुआ था उसी में थप्पड़ जड़ दिया। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें