Datia News
दतिया। Datia News: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। तमाम राम भक्त इस मौके पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। तमाम राम भक्त बरसों से भगवान राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर तमाम तरह के व्रत और अनुष्ठान ठाने हुए हैं। इनमें से एक मोहन गोपाल दास उर्फ मौनी बाबा है जिन्होंने 1980 से मौन साधना का संकल्प व्रत लिया हुआ है। लगभग चार दशक से मौन साधना के अलावा, अन्न एवं पादुका त्यागकर कठोर साधना कर रहे हैं। अब मौनी बाबा अयोध्या जाकर अपना व्रत तोड़ना चाह रहे हैं। इस बात को लेकर आज वह अन्न, जल त्यागकर एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
Datia News: अंत में दतिया पुलिस अधीक्षक के समझाने बुझाने के बाद मौनी बाबा मान गए हैं। हालांकि पूरे दिन बाबा कलेक्टर के आने का इंतजार करते रहे। कलेक्ट्रेट के बाबू और अन्य स्टॉफ के लोग बाबा के पास पहुंचे और कलेक्टर के आने की कहते रहे पर कलेक्टर नहीं आए और बाबा अपने हठ पर डटे रहे। तब एसपी प्रदीप शर्मा ने उन्हें समझाया और अयोध्या बात करने का आश्वासन दिया। तब बाबा जी ने उनकी बात दो दिन के लिए मानी है।