Reported By: Arun Mishra
,Datia news: शिशु शिशु होता है भले ही वह अपराधी का हो या आम इंसान का। और मां की ममता का कहना ही क्या। अधिकतम महिलाओं में वात्सल्यता तो होती ही है। (Datia SDOP Akanksha Jain video viral) उनका वात्सल्य कब जाग जाए यह कहना मुनासिब नहीं। ऐसा ही एक एक वाक्या दतिया में देखने को मिला है।
बता दें कि दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र के गांव फुलरा में कंजर डेरा पर अवैध शराब बनने की खबर मिली थी। (Datia SDOP Akanksha Jain video) इसी बीच दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन भी पहुंची हुईं थीं। कंजरों को इस बात की भनक लग गई और वह घर छोड़कर भाग गए। घर पर यदि कोई बचाा था तो वह थे बच्चे।
इसी बीच एक शिशु के रोने चीखने की आवाज एसडीओपी आकांक्षा जैन को सुनाई दी।(Datia SDOP Akanksha Jain video) घर के छत पर रोते बच्चे की आवाज सुनकर एसडीओपी वहां पहुंची तो बच्चा ठंड और भूख से तड़प रहा था, फिर क्या है उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई, उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और कटोरी में दूध लेकर आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से उसे दूध पिलाया। उनके ममतामई हाथों में बच्चे को मां का आभास हुआ और वह चुप हो गया।
जाहिर है कि दतिया जिले के फुलरा गांव में कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची SDOP दतिया आकांक्षा जैन के दो स्वरूप दिखाई दिए। (Datia SDOP Akanksha Jain video) एक तरफ तो कच्ची शराब पर कार्यवाही हो रही थी। जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीओपी कर रहीं थी। दूसरी तरफ अपने मासूम शिशु को छोड़कर भागी कंजर महिला के शिशु को कटोरी में दूध लेकर चम्मच से दूध पिलाकर वात्सल्यता की झलक भी दिखाई दी। उनका यह वीडियो लोगों की काफी वाहवाही बटोर रहा है।