Beating Lover in Betul: Image Source- Grok AI
बैतूल: Beating Lover in Betul: भले ही कहा जाता रहा हो कि प्रेम ‘प्रेम’ होता है। कई तरह के दावे किए जाते रहे हो, लेकिन ये भी सच है कि भारतीय समाज कभी भी प्रेम विवाह को नहीं स्वीकारता है। प्रेम विवाह करने वाले व्यक्ति के जीवन में कई तरह की सामाजिक और अन्य कठिनाई आती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र में युवती के परिजनों ने उनके प्रेमी की इस कदर पिटाई कि इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना के संदर्भ में पूछताछ कर रही है।
Beating Lover in Betul: मिली जानकारी के अनुसार मामला 3 जून से एक विवाहित महिला अपने ससुराल से मायके आई थी, लेकिन अगले ही दिन यानी 4 जून को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने 7 जून को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसी बीच महिला ने खुद अपने परिजनों को कॉल कर प्रेमी के साथ भागने की बात स्वीकार की थी। परिजनों ने उसे समझाया और घर लौटने के लिए मना लिया। जब प्रेमी युगल इटारसी से लौट रहे थे, तब भौंरा बस स्टैंड पर प्रेमिका के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। बस स्टैंड पर जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को जबरन गुरगुंदा गांव ले गए और वहां प्रेमी युवक के साथ युवती के परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की। परिजन देर शाम दोनों को शाहपुर थाने लाए थे। पुलिस ने जब युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। महिला की शिकायत के आधार पर शाहपुर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।