बेटियों को जल्द मिलेगी 12,500 रु. की राशि, सीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा

Daughters will soon get Rs 12,500. amount, CM will review the preparations

बेटियों को जल्द मिलेगी 12,500 रु. की राशि, सीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा

hoardings and boards will now be installed in Hindi

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 6, 2022 1:40 pm IST

daughters-will-soon-get-rs-12500-amount through Ladli Laxmi Yojana: भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही बेटियों को 25 हज़ार रु की राशि देने जा रही है। प्रदेश में हर साल कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़लियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह राशि दी जाती है। इस साल भी सीएम 8 अक्टूबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रोत्साहन राशि लाड़लियों को बाटेंगे। जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा आज शाम 4 बजे करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि दो किश्तों में बाटी जाएगी। पहली किश्त बेटियों को कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान 12,500 रु की राशि दी जाएगी। वही इसके बाद दूसरी किश्त दी जाएगी।

यह भी पढ़े: किचन में काम कर रही थी बहु, पीछे से आकर ससुर ने दबोचा और करने लगा अश्लील हरकतें….

जानें क्या है इस योजना का मुख्य उदेश्य

daughters-will-soon-get-rs-12500-amount through Ladli Laxmi Yojana; मध्यप्रदेश सरकार राज्य के बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सहायता राशि प्रदान करते हैं। इससे उनको अच्छी शिक्षा मिलती है जिससे वे आगे बढ़ सके और अपने माता पिता का सहयोग कर सके। सरकार द्वारा बेटियों के हित में लिए गए इस बड़ा फैसले से बेटियों को काफी सहायता मिली। इस योजना का आरंभ वर्ष 2006 में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की भविष्य की एक मजबूत नींव को उनकी शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

 ⁠

यह भी पढ़े: Employees will get gifts before Diwali : सरकार देने जा रही दिवाली बोनस | बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता


लेखक के बारे में