नर्मदा में मिली युवक की लाश, 4 दिन पहले लगाई थी छलांग
young man’s body found : जबलपुर – अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक 45 वर्षीय युवक ने 26 जुलाई को तनाव के कारण तिलवारा पुल से छलांग लगा ली थी। जिसके बाद आज शनिवार को सुबह लाश स्वर्गद्वारी में फसी हुई मिली। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। 26 जुलाई को युवक बाइक में सवार होकर तिलवारा पुल आया जहां पर उसने बाइक खड़ी की और वहीं पर चप्पल उतारने के बाद पुल से छलांग लगाई इधर जब युवक देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश करते हुए तिलवारा थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई ,जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी शनिवार सुबह युवक का शव स्वर्गद्वारी में फसा हुआ मिला जिसकी पहचान परिजनों द्वारा कर ली गई।
Read More: भोपाल : भूकंप से थर्रायी धरती, इलाके में डर का माहौल, जान बचाकर भागते दिखे लोग

Facebook



