Air bus facility started: ग्वालियर-: केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेशवासियो को दी बड़ी सौगात। दिल्ली से ग्वालियर के लिए प्रदेश में शुरू की गई एयर बस की सुविधा। अब महज एक घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से ग्वालियर तक सफर। प्रदेश मे पहली बार शुरू हुई इस एयर बस में करीबन 180 सीटें है। बता दे कि ये बसे दिल्ली से दोपहर 2 बजे रवाना होकर 3.10 बजे ग्वालियर आएगी। ग्वालियर से दोपहर 3.40 पर उड़ान भरकर 4.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस एयर बस का शुभारंभ उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा वर्चुअल जुड़कर किया गया।
यह भी पढ़े: 24 व्यंजनों से सजाएं ओणम की थाली, यहां जान लें पारंपरिक केरल के ये 7 आसान भोग