Dengue Case Hike in MP: इन दो जिलों में कहर बरपा रहा डेंगू, आज सामने आए 30 से ज्यादा मामले, 350 के पार पहुंचा आंकड़ा
Dengue Case Hike in MP इन दो जिलों में कहर बरपा रहा डेंगू, आज सामने आए 30 से ज्यादा मामले, 350 के पार पहुंचा आंकड़ा
Dengue
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसके साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। वहीं, डेंगू के मामलों में भी इजाफा होता है। इसी बीच एमपी के ग्वालियर जिले से डेंगू का आंकड़ा 200 पार पहुंच गया है। आज ग्वालियर में 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
Read more: Adah Sharma Visits Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन को पहुंचीं ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, लिया बप्पा का आशीर्वाद
मिली जानकारी के अनुसार, जयारोग्य और जिला अस्पताल में 149 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 24 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इन मरीजों में ग्वालियर जिले के 10 और अन्य जिलों के 14 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 202 हो गया है। बात करें इंदौर की तो शहर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। आज यहां 9 नए डेंगू के केस सामने आए हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है।

Facebook



