प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने चिंताजनक जारी किए आंकड़े
Dengue patients increasing continuously in the state, health department released worrying figures

Dengue cases increased in gorakhpur
dengue is increasing in indore; भोपाल : इंदौर शहर में डेंगू अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं डेंगू के मरीजों की संख्या शतक के नजदीक आ चुकी है। शहर में बीते दो दिनों में ही डेंगू के 15 नए मरीज मिल चुके हैं। इनको मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 95 हो चुकी है। वहीं ऐसी ही स्थिति रही तो ये संख्या एक दो दिन में ही 100 के पार पहुंच जाएगी..दरअसल डेंगू के 7 नए मरीज मिले है,जिसमें 2 पुरुषों के साथ ही 5 महिलाओं डेंगू की चपेट में है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील
dengue is increasing in indore; स्वास्थ्य विभाग त्यौहारों के बीच अब तेज़ी से डेंगू की रोकथाम के लिए जुट गया है। हालांकि वर्तमान में मिल रहे डेंगू के मरीज अलग अलग क्षेत्र से जुड़े है और बारिश थमने के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप एक दम से बढ़ता दिख रहा है..इससे मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है..जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.दौलत पटेल का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल मामले कम है,लेकिन सावधानी रखने की आवश्यकता अधिक बनी हुई है।