ईंट भट्ठों के लिए खनिज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, अब परमिशन लेकर ही होगा मिट्टी का खनन
ईंट भट्ठों के लिए खनिज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन:Department of Minerals issued new guideline for brick kilns
Lilaram Bhojwani passed away
Department of Minerals issued new guideline for brick kilns : भोपाल। मध्यप्रदेश खनिज विभाग ने ईंट भट्ठों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब कहीं पर भी मिट्टी का खनन नहीं कर सकेंगे। ईंट बनाने वाले परिवहन के लिए मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पास के जरिए ईट ट्रांसपोर्ट होंगे। ईंट बेचने पर कुम्हार अब सरकार को राजस्व देंगे। इतना ही नहीं अब ईट बनाने मिट्टी की खुदाई के लिए कलेक्टर परमीशन देंगे।

Facebook



