Dewas News: SDM आनंद मालवीय निलंबित, सरकार ने दिए जांच के आदेश, विवादित आदेश को लेकर गिरी गाज
Dewas SDM Anand Malviya : उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने देवास एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। उनके साथ सहायक ग्रेड-3 (रीडर) अमित चौहान को भी पद से हटा दिया गया है।
Dewas News, image source: ANI
- आदेश में मंत्री विजयवर्गीय के कथित अपशब्दों का उल्लेख
- आनंद मालवीय देवास एसडीएम के पद से सस्पेंड
- आदेश में तथ्यों की गंभीर त्रुटि भी सामने आई
देवास: Dewas SDM Anand Malviya has been suspended, देवास SDM आनंद मालवीय को निलंबित दिया गया है। एसडीएम के विवादित आदेश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर आदेश जारी किया था। सरकार ने SDM के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने देवास एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। उनके साथ सहायक ग्रेड-3 (रीडर) अमित चौहान को भी पद से हटा दिया गया है।
दरअसल, एसडीएम आनंद मालवीय ने अपने एक आदेश में मंत्री विजयवर्गीय के कथित अपशब्दों का उल्लेख किया था, जिसे मंत्री ने “अमानवीय” और “निरंकुशता की निशानी” बताया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि लोक सेवकों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।
इसके अलावा आदेश में तथ्यों की गंभीर त्रुटि भी सामने आई। जहां शासन स्तर पर इंदौर के भागीरथपुरा मामले में 4 मौतें बताई गई थीं, वहीं एसडीएम के आदेश में 14 मौतों का उल्लेख किया गया। इस विरोधाभास और संवेदनशील विषय पर लापरवाही को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान एसडीएम का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा।
आनंद मालवीय देवास एसडीएम के पद से सस्पेंड
आदेश में देवास कलेक्टर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि एसडीएम ने अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय पर बिना समुचित परीक्षण के गलत आंकड़ों के साथ आदेश जारी किया, जो पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता और अनियमितता को दर्शाता है। इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना गया है।
आयुक्त कार्यालय में रहेंगे आनंद सस्पेंशन अवधि के दौरान आनंद मालवीय का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को देवास का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित चौहान का मुख्यालय तहसील कार्यालय सोनकच्छ रहेगा।

Facebook



