जांबाज टीआई के परिजनों को सम्मान निधि देगी सरकार, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, डूबने से हुई मौत

Dewas TI news मुख्यमंत्री चौहान ने बताया, टी आई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी

जांबाज टीआई के परिजनों को सम्मान निधि देगी सरकार, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, डूबने से हुई मौत

Dewas TI news

Modified Date: July 17, 2023 / 09:20 am IST
Published Date: July 17, 2023 9:20 am IST

Dewas TI news: भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को एक व्यक्ति की जान बचाने के चक्कर में थाना प्रभारी की मौत हो गई। जामनेर नदी में तैरते शव को निकालने पहुंचे नेमावर टीआई राजाराम वात्सले पानी में डूब गए। हालात गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सम्मान निधि का ऐलान

Dewas TI news: इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने सम्मान निधि देने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि टी आई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। इतना ही नहीं उनका राजकीय सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल शामिल होंगे।

युवक को बचाने कूदे थे इंस्पेक्टर

Dewas TI news: बता दें नेमावर टीआई को जामनेर नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना दी गई थी। जब टीआई वहां पहुंचे तो जामनेर नदी पर बने डेम में शव तैरता देख टीआई खुद नदी में कूद गए, लेकिन वह नदी के तेज बहाव में वो अपना संतुलन खो बैठे और पानी में डूब गए और अपनी जान गंवा बैठे।

 ⁠

2012 बैच के अधिकारी थे वात्सले

Dewas TI news: बताया जा रहा है कि टीआई वात्सले 2012 बेच के अधिकारी थे और मूलतः ग्राम कुहिडिया थाना अंजड़ जिला बड़बनी के निवासी थे। विगत दो साल से देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ थे। उनके दुखद निधन की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही खातेगांव विधायक आशीष शर्मा भी हरदा जिले अस्पताल पहुंचे और उनके परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया।

ये भी पढ़ें- 57 साल बाद आज बन रहा ये खास संयोग, इन 6 राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...