Dewas News: अवैध शराब की तस्करी करते आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब 250 पेटी शराब किए जब्त

Dewas News: अवैध शराब की तस्करी करते आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब 250 पेटी शराब किए जब्त

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 07:40 AM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 07:50 AM IST

smuggling illegal liquor

मोहनीश वर्मा, देवास:

smuggling illegal liquor अवैध शराब को लेकर देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई वाहन सहित 50 लाख का मसरूका जब्त बीती रात देवास पुलिस ने बाईपास पर दबीश देकर शराब को जब्त किया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर टीम बनाई गई और बाईपास पर आईसर वाहन को शराब सहित जब्त किया। बताया गया कि मक्सी से इंदौर की ओर आईसर क्रमांक एमपी 09 जे जे 7149 आवेश शराब लेकर जा रहा था जहां टीम द्वारा वाहन को रोककर चेकिंग की गई।

Video Viral: तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे ग्रामीण, ​से​ल्फी भी ली, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप 

smuggling illegal liquor  पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश कि जहां चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाए गए। पुलिस की पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम कानून पिता वीरू मीनावा, जाति भील उम्र 60 निवासी काली खेतर थाना जोबट जिला अलीराजपुर बताया। वहीं सुनील सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार होना बताया। इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि राजगढ़ जिले से गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा आईसर वाहन व 251 पेटी शराब जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 50 लख रुपए बताई जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें