Reported By: Monish verma
,ANM Neelam Parmar Video Viral
ANM Neelam Parmar Video Viral: देवास। कई दफ़ा सुनने में आता है कि उच्च अधिकारियों के ठाठ बाठ होते हैं। लेकिन, आपने क्या सच में देखा है..? ऐसे ही कुछ वीडियो अब सामने आने लगे हैं। हालांकि, इन अधिकारी की रेंज के ये वे अधिकारी नहीं है, फिर भी इनके सरकारी मजे देख आप दंग रह जाएंगे। देवास के ग्राम शुकल्या क्षिप्रा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम नीलम परमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी ड्यूटी के दौरान मेकअप करवाती नजर आ रही है।
मेकअप के साथ ही साथ में मसाज-मालिश वह कुछ ऐसे ही थम जाम करते दिखाई दे रही हैं। उनकी सफाई में देवास सीएमएचओ ने कहा है कि वीडियो पुराना है, जो की करवा चौथ के आसपास का बताया जा रहा है। हालांकि उक्त मामले में महिला नीलम परमार को कहीं ओर स्थानांतरित कर दिया गया है। दरअसल, देवास ग्राम शुकल्या क्षिप्रा उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम नीलम परमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान मेकअप करवाते नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद में सीएमएचओ विष्णुलता उईके द्वारा नीलिमा परमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर उप स्वास्थ्य केंद्र से हटकर लोहार पिपलिया भेज दिया है। वहीं, एक कारण बताओं नोटिस भी भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उक्त मामले को अगर ठीक से देखा जाए तो वीडियो में आपको महिला अपनी सहायक महिलाकर्मी से मसाज/मालिश व बालों में मेहंदी लगवाती दिखाई दे रही है। वीडियो भी एक दो नहीं तीन-चार हैं, जो की अलग-अलग स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। उसी स्थिति में किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल किया है।
नीलम परमार ने सीएमएचओ देवास को बताया कि वीडियो करवा चौथ के समय का है और उस समय वह ड्यूटी खत्म कर चुकी थी। उसके बाद वह अपना तामझाम कर रही है। उनका किसी और अन्य महिला से विवाद भी रहा है। उसी विवाद के चलते उन्होंने उनका वीडियो बनाकर इस तरह से वायरल किया है। उसे स्थिति को भी समझने का वह प्रयास कर रही है और जो भी उचित कार्रवाई होगी इसमें आगे की जाएगी अभी प्राथमिक कारवाई में महिला को अपने स्थान से लोहार पिपलिया गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है। ताकि आगे की स्थिति सामान्य रहे।