Online IPL Satta: खेतों के बीचों बीच सजा था सट्टा का कारोबार, हर बॉल पर लग रहा था पैसा, नजारा देख पुलिस के उड़े होश
Online IPL Satta: खेतों के बीचों बीच सजा था सट्टा का कारोबार, हर बॉल पर लग रहा था पैसा, नजारा देख पुलिस के उड़े होश
Online IPL Satta | Photo Credit: IBC24
- धार जिले में आईपीएल सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के ठिकाने पर छापा
- एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सट्टा किंग सहित 5 आरोपी फरार
- लाखों रुपये का सट्टा लेखा-जोखा व उपकरण जब्त
धार: Online IPL Satta देश में इस समय आईपीएल मैच जोरो पर है। तीन जून को पंजाब और मुंबई के बीच फाइनल मुकालबले होना है। जिसको लेकर फैंस काफी उत्साह है, तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल सट्टा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश पुलिस ने एक आईपीएल सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की है और मौके से लाखों रुपयों का लेखा-जोखा और उपकरण जप्त भी जब्त किए है। पूरी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वही पांच आरोपी फरार बताए जा रहे है।
Online IPL Satta मिली जानकारी के अनुसार मामला धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र का है। जहां बाकानेर के समीप ग्राम अजंदा के आईपीएल सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के ठिकाने पर धार जिले की बाकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से लाखों रुपए का आईपीएल सट्टे का लेखा-जोखा और उपकरण जप्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को सट्टे के ठिकाने पर पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी क्योंकि जहां पर सट्टा संचालित किया जा रहा था, वहां अंधेरे और सुनसान खेतों के बीच में बना मकान की छत था, अपने खुफिया सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा हैं कि सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव कई वर्षों से सट्टे का कारोबार कर रहा था और ये क्षेत्र का बड़ा सट्टा किंग के रूप में मशहूर हैं। कार्रवाई की जानकारी देते हुए मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि यह सट्टा संचालन धर्मेंद्र जाधव के द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि फिलहाल फरार है।
इस कार्रवाई में धर्मेंद्र जाधव सहित चार अन्य आरोपियों की तलाश फिलहाल पुलिस को है। वही आईपीएस अनु बेनीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्रवाई में आगे और भी कई बड़े खुलासे होंगे सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के द्वारा मनावर क्षेत्र में लंबे समय से आईपीएल सट्टे का संचालन किया जा रहा था इस कार्रवाई से सट्टा संचालकों की कमर टूट चुकी है।

Facebook



