Two children died in Dhar
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खलघाट के समीप ग्राम शाला में शादी समारोह में शामिल होने आए गौरव पिता सुनिल उम्र 14 वर्ष निवासी जलुद थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन वहीं, दूसरा बालक आशीष पिता जितेंद्र उम्र 13 वर्ष निवासी माचलपुर जो खलघाट नर्मदा स्नान करने गए थे। घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे, जहां कड़ी मशक्कत के बाद 2 बालकों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही घाट पर बड़ी संख्या में भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, दोनों बालको को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।