Dhar Accident News: बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन… मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक
Dhar Accident News: बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन... मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक
Dhar Accident News/Image Source: IBC24
- धार में तेज़ रफ़्तार पिकअप पलटी,
- मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल,
- अधिकतर नाबालिग, एक की हालत गंभीर,
धार: Dhar Accident News: धार के कोतवाली थाना अंतर्गत आज सुबह क़रीब 9:30 बजे देदला-धरावरा फाटे के बीच मज़दूरों से भरा एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन पलट गया जिसमें लगभग 22 मज़दूर घायल हो गए। घायलों में ज़्यादातर नाबालिग बच्चे शामिल हैं जो नालछा के मेघापूरा सहित पास ही के गाँव सेवरी भटकिया से मज़दूरी करने पिकअप वाहन में सवार होकर सादलपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया और मौके पर घायल मज़दूरों की चीख़-पुकार मच गई।
Read More : हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
Dhar Accident News: इसके तुरंत बाद रास्ते से गुजरते लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी एवं एम्बुलेंस की सहायता से घटना में घायल मज़दूरों को तुरंत जिला भोज चिकित्सालय धार भेजा गया। इसी दौरान सूचना पर क्षेत्र के कुछ युवकों की टीम भी मौके पर पहुँची और घायलों की मदद में जुट गई तथा यातायात सुचारु करने लगी। इसी घटनाक्रम के दौरान मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा एक घायल व्यक्ति को धक्का-मुक्की कर जबरदस्ती हंड्रेड डायल वाहन के अंदर बिठाया गया जबकि लोग पीछे से चिल्लाते रहे कि यह दुर्घटनाग्रस्त वाहन का ड्राइवर नहीं है पर पुलिस जवान नहीं माने और उसे पिकअप वाहन का ड्राइवर समझ ज़ोर-जबरदस्ती कर अपने वाहन में बिठा लिया।
Read More : नक्सलवाद को खत्म करने का जिम्मा इस IPS के कंधो पर.. पीएम मोदी की टीम में किये गए शामिल, जानें इनके बारें में
Dhar Accident News: उधर घटना के घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद ड्यूटी डॉक्टर जगदीश मकवाना ने बताया कि लगभग 22 लोगों को अस्पताल लाया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य घायलों में भी कई लोगों को ज़्यादा चोटें लगी हैं जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

Facebook



