Reported By: Amit Verma
,Dhar Accident News
धारः मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर क्रेन से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर अस्पताल भेजा। SP मयंक अवस्थी और ASP पारुल बेलापुरकर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
Dhar Accident News दरअसल, गुरुवार की सुबह ओवरब्रिज पर क्रेन के सहारे भारी भरकम पिलर चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान क्रेन असंतुलित हो गई वह सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिर गई। क्रेन के नीचे दो लोग दब गए, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर अस्पताल भेजा।
हादसे के बाद SP मयंक अवस्थी और ASP पारुल बेलापुरकर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान SP मयंक अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए हादसे को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लापरवाही नजर आ रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Dhar Accident News बता दें कि पीथमपुर में दो साल से ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। निर्माण की धीमी गति से लोग परेशान भी रहते थे। कुछ समय पहले पिलरों को ब्रिज पर रखने के लिए क्रेन ठेकेदार कंपनी ने मंगाई थी। आमतौर पर यह काम रात के समय या ट्रैफिक न होने पर किया जाता है, लेकिन कंपनी दिन में ही इस काम को कर रही थी। वहीं इस काम के दौरान विशेषज्ञ भी मौजूद नहीं थे। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।