Reported By: Amit Verma
,Dhar Food Poisoning | Image Source | IBC24
धार: Dhar Food Poisoning: जिले के नालछा में उर्स समारोह के बाद बासी चावल खाने से ग्राम कुंजरा खोदरा के एक ही परिवार के 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं। सभी पीड़ितों का उपचार धार जिला भोज अस्पताल में चल रहा है।
Dhar Food Poisoning: जानकारी के अनुसार उर्स का आयोजन नालछा बड़ी दरगाह पर 16, 17 और 18 जून को हुआ था। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य उर्स के दौरान बर्तन साफ करने का काम कर रहे थे। 18 जून की रात उर्स समाप्त होने के बाद 19 जून को सफाई के लिए दरगाह परिसर पहुंचे। उन्हें उर्स के बाद बचा हुआ बासी मीठा चावल दिया गया जिसे वे अपने घर ले आए। घर पर बच्चों सहित सभी ने वह चावल खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
Dhar Food Poisoning: बासी चावल खाने से सभी को उल्टियां और दस्त होने लगे। तत्पश्चात परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात लगभग 3 बजे पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है और उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।