Dhar News: एमपी के धार में बीजेपी नेता की पार्टी में खुलेआम फायरिंग, हंसते-हंसते बच्चों के सामने चलाए कट्टे, खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो…

मध्यप्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता लखन सिंह राठौड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Dhar News: एमपी के धार में बीजेपी नेता की पार्टी में खुलेआम फायरिंग, हंसते-हंसते बच्चों के सामने चलाए कट्टे, खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो…

dhar news/ image source: IBC24

Modified Date: November 14, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: November 14, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धार में BJP नेता लखन सिंह राठौड़ का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल।
  • घटना एक बर्थडे पार्टी के दौरान नौगांव क्षेत्र में हुई।
  • राठौड़ BJP के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं।

Dhar News: धार: इन दिनों धार जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ताज़ा मामला जिले से करीब कुछ किलोमीटर दूर नवासा गांव का है, जहां एक वीडियो ने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में धार बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लखन सिंह राठौड़ खुलेआम गन से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बर्थडे पार्टी में की गई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भाजपा नेता जसवंत सिंह राठौड़ के जन्मदिन समारोह के दौरान का है, जहां केक कटिंग और जश्न के बीच लखन सिंह राठौड़ फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं।

नेता ने खुद शेयर कियी वीडियो

Dhar News: इस घटना का वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बल्कि बताया जा रहा है कि लखन सिंह राठौड़ ने इस हर्ष फायरिंग का वीडियो खुद ही अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है, और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है।

 ⁠

पुलिस का बयान आया सामने

Dhar News: हालांकि नौगांव थाना प्रभारी हीरो सिंह रावत ने बताया कि हर्ष फायरिंग का वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्ष फायरिंग न सिर्फ खतरनाक बल्कि कानूनन अपराध भी है। कई बार ऐसे मामलों में कोई निर्दोष व्यक्ति गोली लगने से घायल या मृत भी हो सकता है। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने राठौड़ को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही उनसे पूछताछ की जा सकती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Utpanna Ekadashi 2025: एकादशी व्रत के दिन इन नियमों की अनदेखी करना पड़ सकता है भारी, जानें कौन-कौन से नियम हैं बिल्कुल अनिवार्य

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बिहार राघोपुर में बड़ा उलटफेर, तेजस्वी यादव भी हुए पीछे, तेजप्रताप भी पीछे


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।