Dhar News: धार जिले के जाने माने स्कूल में घोर लापरवाही… छुट्टी के बाद स्कूल में ही बंद रह गईं छात्राएं, खुद बनीं खतरों की खिलाड़ी, अब अस्पताल में भर्ती, मामला चौंकाने वाला

मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित तिरला मॉडल स्कूल से एक बेहद चिंताजनक और लापरवाही भरी घटना सामने आई है।

Dhar News: धार जिले के जाने माने स्कूल में घोर लापरवाही… छुट्टी के बाद स्कूल में ही बंद रह गईं छात्राएं, खुद बनीं खतरों की खिलाड़ी, अब अस्पताल में भर्ती, मामला चौंकाने वाला

Dhar News/ Image Source : IBC24

Modified Date: November 30, 2025 / 12:08 pm IST
Published Date: November 30, 2025 12:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धार- छुट्टी के बाद स्कूल में ही बंद रह गईं 11 छात्राएं
  • क्लासरूम चेक किए बिना ही गार्ड ने लगा दिया ताला करीब
  • 1 घंटे तक तिरला मॉडल स्कूल में फंसी रहीं छात्राएं

Dhar News: धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित तिरला मॉडल स्कूल से एक बेहद चिंताजनक और लापरवाही भरी घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद 11 छात्राएं क्लासरूम के अंदर ही बंद रह गईं, क्योंकि स्कूल गार्ड ने बिना चेक किए ही कमरे को ताला लगा दिया।

क्लासरूम चेक किए बिना ही गार्ड ने लगा दिया ताला

जानकारी के अनुसार, छुट्टी की घंटी बजने के बाद अधिकतर विद्यार्थी बाहर निकल चुके थे, लेकिन कुछ छात्राएं किसी कारण क्लासरूम में रुक गई थीं। इसी बीच गार्ड ने क्लासरूम की ठीक से जाँच किए बिना ही बाहर से ताला जड़ दिया। ताला लगने के बाद छात्राएं करीब एक घंटे तक अंदर फंसी रहीं, जहां वे लगातार मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला।

करीब 1 घंटे तक तिरला मॉडल स्कूल में फंसी रहीं छात्राएं

Dhar News: समय बीतने के साथ छात्राओं में घबराहट बढ़ने लगी। कमरे में बंद होने और किसी भी तरफ से मदद न मिलने पर कई छात्राओं ने खुद को बचाने के लिए खिड़कियों और छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की। इसी कोशिश में कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने जब बच्चों की चीखें सुनीं, तब जाकर स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत ताला तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।

 ⁠

घायल छात्रों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

घायल छात्राओं को तुरंत जिला अस्पताल धार में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ छात्राओं की चोटें गंभीर हैं, लेकिन सभी की स्थिति अब स्थिर है। अभिभावकों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद स्कूल में भारी तनाव का माहौल बन गया।

अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप

Dhar News: अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही और सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि छात्राओं ने खिड़की से कूदने की कोशिश नहीं की होती, तो शायद वे और ज्यादा समय तक बंद रह जातीं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

 इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।