Petrol Diesel Price Today: 94 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट, देखें 29 नवंबर को आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today: 94 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट, देखें 29 नवंबर को आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today: 94 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट, देखें 29 नवंबर को आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today/Image Source: IBC24

Modified Date: November 30, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: November 30, 2025 11:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट
  • आपके शहर में कितनी सस्ती हुईं कीमतें
  • कहीं आपकी पॉकेट तो नहीं हो रही खाली

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव का असर सीधे तौर पर हर किसी की रोज़मर्रा की जिंदगी पर पड़ता है चाहे वह ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो, फल-सब्जी बेचने वाला व्यापारी या फिर खेतों में काम करने वाला किसान। पेट्रोल से चलने वाली बाइक-कार से हम जब ऑफिस जाते हैं तो वहीं डीजल से चलने वाले ट्रक हमारी ज़रूरत के सामान को नजदीकी बाजार तक पहुंचाते हैं। ऐसे में इन तेल कीमतों का असर न केवल हमारे यात्रा खर्च पर बल्कि पूरे सप्लाई चेन पर भी पड़ता है। ऐसे में एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक कर लेना जरूरी है।

क्रूड तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल के दाम पर असर (Petrol and Diesel prices)

Petrol Diesel Price Today: रविवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में क्रूड तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.10 डॉलर (0.17%) गिरकर 58.55 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.49 डॉलर (0.78%) घटकर 62.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस गिरावट का असर घरेलू पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी दिखा।

दिल्ली-नोएडा में पेट्रोल-डीजल सस्ते, अन्य शहरों में भी बदलाव (petrol diesel price today india)

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम-

 ⁠
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा 94.17 (सस्ता 16-20 पैसे) 87.81 (सस्ता 16-20 पैसे)
भुवनेश्वर 100.94 (सस्ता 4 पैसे) 92.52 (सस्ता 4 पैसे)
जयपुर 104.38 (सस्ता 49 पैसे) 89.90 (सस्ता 45 पैसे)
पटना 105.58 (सस्ता 53 पैसे) 91.82 (सस्ता 50 पैसे)
तिरुवनंतपुरम 107.30 (घट 10 पैसे) 96.18 (घट 10 पैसे)
प्रयागराज 95.58 (सस्ता 31 पैसे) 88.79 (सस्ता 28 पैसे)
गुरुग्राम 95.51 (बढ़ा 15 पैसे) 92.81 (बढ़ा 32 पैसे)
बरेली 94.97 (महंगा 10 पैसे) 88.13 (महंगा 12 पैसे)
आजमगढ़ 96.00 (महंगा 55 पैसे) 89.14 (महंगा 52 पैसे)

 

क्या है वजह

Petrol Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण तेल मार्केटिंग कंपनियां करती हैं जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, विदेशी मुद्रा विनिमय दर, सरकारी कर, और डीलर के मुनाफे को ध्यान में रखकर दाम तय करती हैं। हर राज्य का टैक्स ढांचा अलग होने के कारण एक ही दिन में भी देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में फर्क देखने को मिलता है। इस तरह से हर दिन बदलती पेट्रोल-डीजल की कीमतें हमारे खर्चों पर असर डालती हैं और हमें अपनी यात्रा योजनाओं और खर्चों को थोड़ा सोच-समझ कर तय करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।