Dhar News: धार में सनसनीखेज सड़क हादसा… धड़धड़ाती बस कैसे बनी काल… चश्मदीदों ने बताई रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी!

मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ एक यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 06:14 PM IST

dhar news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धार यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर
  • हादसे में 1 युवक की मौत, 1 गंभीर
  • बाग थाने के पाड़लिया गांव की घटना

Dhar News: धार: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ एक यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना बाग थाना क्षेत्र के पाड़लिया गांव के पास हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह है पूरा मामला

Dhar News: जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से अपने गांव की ओर लौट रहे थे कि अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत की मदद

स्थानीय लोगों ने हादसा देखकर तुरंत मौके पर दौड़ लगाई और घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बाग थाना पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिसका पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बस की रफ्तार काफी तेज थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह भीषण टक्कर हुई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और इलाके में शोक का माहौल है।

इन्हें भी पढ़ें :-